Site icon

रेलवे ने बदले फैसले, नहीं बंद रहेगी जलियांवाला बाग ट्रेन

Picsart 23 12 16 11 55 23 997
8c3aa9a00558135c06a22c2e47a364de476a6579993ebb27ab8616702f2b10d8.0

जमशेदपुर : पंजाब यूपी हरियाणा जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन पुन चलती रहेगी। कुहासे के कारण इसका परिचालन बंद कर दिया गया था।इस आशय का आदेश शुक्रवार 15 दिसंबर को दक्षिणी पूर्वी रेलवे, गार्डन रीच कोलकाता के असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजर कौशिक मुखर्जी ने जारी कर दिया है।इसकी प्रति सम्बन्धित डीआरएम, असिस्टेंट डीआरएम, कमर्शियल कंट्रोल मैनेजर एवं अन्य को भेज दी गई है। (जारी…)

रेलवे विभाग ने कुहासा का उल्लेख करते हुए 18103 टाटा अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन 4 दिसंबर 2023 से लेकर 28 फरवरी 2024 और 18104 अमृतसर टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 6 दिसंबर 2023 से लेकर 1 मार्च 2024 तक बंद करने का फैसला लिया था। रेलवे विभाग के फैसले के खिलाफ सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कैबिनेट रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी एवं जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत वरण महतो को ट्रेन को नही बंद करने के लिए एक मांग पत्र सौंपा था। रेलवे मंत्री जी ने कहा था कि मैं इस पर जरूर विचार करूगा और ट्रेन को दोबारा फिर चलाएंगे। (जारी…)

ट्रेन को फिर से परिचालन करने की अनुमति देने के लिए रेलवे मंत्री, जमशेदपुर सांसद श्री विद्युत वरण महतो, रेलवे बोर्ड के चेयरपर्सन, रेलवे विभाग के संबंध पदाधिकारी के प्रति भारतीय जनता युवा मोर्चा गोलमुरी मण्डल अध्यक्ष नवजोत सिंह सोहल ने आभार व्यक्त किया। जलियांवाला बाग ट्रेन का परिचालन पुन शुरू करने से जमशेदपुर के कई यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा एवम फायदेमंद रहेगी रहेगी।

Exit mobile version