Site icon

पत्रकारों की सुरक्षा पर उठा सवाल, न्यूज कवर करने गए पत्रकारों की पुलिस ने की पिटाई, कार्रवाई की उठी मांग

IMG 20250905 WA0000

जमशेदपुर : पुलिस की मनमानी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। उलीडीह थाना क्षेत्र में खबर कवर करने पहुंचे पत्रकारों के साथ पुलिसकर्मी द्वारा की गई मारपीट ने चौथे स्तंभ की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, पत्रकार आकाश कुमार और अभिषेक सिन्हा किसी खबर को कवर करने के लिए उलीडीह थाना पहुंचे थे। इस दौरान थाना परिसर में मौजूद एएसआई मुकेश दुबे ने दोनों पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौज करते हुए लाठी से उनकी पिटाई कर दी। आरोप है कि मारपीट के बाद दोनों को घायल अवस्था में हाजत में बैठा दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के सचिव विकास श्रीवास्तव और अन्य वरिष्ठ पत्रकार बड़ी संख्या में थाना पहुंचे। वहां पत्रकारों ने पुलिस की इस गुंडागर्दी के खिलाफ जमकर विरोध किया और दोषी एएसआई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पत्रकारों के आक्रोश को देखते हुए मामला जिला पुलिस कप्तान पियूष पांडे और नगर पुलिस अधीक्षक कुमार शिवाशीष तक पहुंचा।

एसएसपी ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीड़ित पत्रकारों ने भी वरीय पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपी है।इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा कर दी है। स्थानीय पत्रकार संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Exit mobile version