Site icon

सुमन मेमोरियल ट्रस्ट में शिक्षक दिवस कार्यक्रम में पहुंची पूर्णिमा साहू, कहा – गुरु के बिना ज्ञान का प्रकाश असंभव है

IMG 20250905 WA0329

जमशेदपुर : सुमन मेमोरियल ट्रस्ट, एग्रीको में शिक्षक दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहु ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान का प्रकाश असंभव है। उन्होंने भारत के महान शिक्षाविद एवं दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए कहा कि गुरु की शिक्षा से ही जीवन को दिशा मिलती है और गुरु का सम्मान, समाज का सम्मान है।

पूर्णिमा दास साहु ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक छोटे स्कूल की शिक्षिका से की थी और उसी आय से अपनी पढ़ाई पूरी की। उन्होंने कहा कि आज भी उनके पूर्व छात्र सोशल मीडिया पर उन्हें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं भेजते हैं, जो उनके लिए गर्व की बात है।

विशिष्ट अतिथि प्रमोद मिश्रा ने कहा कि गुरु ही वह दीपक हैं जो जीवन को प्रकाशित करते हैं और शिक्षक का सम्मान करना हर किसी का कर्तव्य है। इस अवसर पर प्राचार्य नूतन झा ने ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्यालय एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। चेयरमैन एम.सी. मधुकर और निदेशक चंदा चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने शिक्षकों को समर्पित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का दिल जीत लिया।

Exit mobile version