Site icon

युवा बुद्धिजीवी सेवा समिति के अध्यक्ष तरुण डे ने गुरुद्वारा स्कूल को कंप्यूटर और सिलाई मशीन देकर जन्मदिन मनाई

IMG 20240803 WA0026
IMG 20240803 WA0025

जमशेदपुर : युवा बुद्धिजीवी सेवा समिति के द्वार अध्यक्ष तरूण डे जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा स्कूल में गुरुद्वारा समिति के सभी सदस्यों के सामने 2 कंप्यूटर और एक उषा कंपनी का सिलाई मशीन दिया गया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों और शिक्षकों के द्वार केक काटा गया। इस दौरान समिति के तरफ से उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र दास (मास्टर जी), श्री सुभाष प्रमाणिक जी, श्री अनुपम जी और प्रिय साथी श्री शशि वीर राणा जी उपस्थित थे।

Exit mobile version