Site icon

लौह नगरी में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हुई तैयारियां, अभय सिंह ने दी जानकारी, जाने क्या होगा प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर

Screenshot 2024 0913 165819

जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी 15 सितंबर दिन रविवार को प्रातः 9:00 बजे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम जमशेदपुर के गोपाल मैदान में होने जा रहा है। यह कार्यक्रम कोल्हान के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता हजारीबाग प्रभारी और इस कार्यक्रम के प्रभारी अभय सिंह ने जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है और सभी कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज है। इस कार्यक्रम में जुगसलाई, बागबेड़ा, साकची, गोविंदपुर, जमशेदपुर महानगर के अंतर्गत सीताराम डेरा, सिदगोड़ा, बारीडीह, बिरसानगर, वर्मामाइंस और साथ ही आदित्यपुर, गम्हरिया, मनोहरपुर, चाईबासा, सिनी बहरागोड़ा, घाटशिला, गालूडीह डुमरिया ,चाकुलिया सहित कई ग्रामीण इलाके से लोग अपनी चहेते नेता श्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने को लेकर बड़े ही उत्साह से आएंगे।

हमारे कार्यकर्ता चारों तरफ लगे हुए हैं, पूरे जिला अध्यक्ष सभी लगे हुए हैं पूरी पार्टी की कार्य समिति लगी है। इस कार्यक्रम में छौ नाच, डंका पार्टी, नगाड़ा पार्टी ,सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित सब लोग पहुंचने वाले हैं। हमें पूर्ण विश्वास है लाखों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के इतिहास में पहली बार कोई देश का प्रधानमंत्री अपने टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचने जा रहे हैं साथ ही वे एक बहुत बड़ी सौगात लेकर के 2170 करोड़ का लॉन्च करेंगे आनेवाले समय में यह विश्व स्तर का हमारा स्टेशन होगा।

जनता से अपील करते हुए अभय सिंह ने कहा कि मैं अपने सिंहभूम की जनता से अपील करता हूं कि आप सुबह ही जल्दी निकले क्योंकि प्रधानमंत्री जी का एक रोड शो कार्यक्रम भी है जिसमें सभी सामाजिक संगठन संस्था के लोग अपने मोदी जी को का अभिवादन करेंगे और यह कार्यक्रम मिल का पत्थर साबित होगा।

Exit mobile version