Site icon

मतदान दल रवानगी की तैयारियां तेज, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कॉपरेटिव कॉलेज एवं एलबीएसएम कॉलेज का किया निरीक्षण

IMG 20241109 WA0021

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ईवीएम डिस्पैच एवं रिसिविंग की तैयारी को लेकर स्थल निरीक्षण किया । मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कॉपरेटिव कॉलेज एवं एलबीएसएम कॉलेज में बनाए जा रहे डिस्पैच सेंटर व कॉपरेटिव कॉलेज स्थित रिसिविंग सेंटर में सभी तैयारियों दुरुस्त करने का निर्देश दिया। डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने और उनके सहयोग व सुविधा के लिए हेल्पडेस्क, मेडिकल टीम, कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, ईवीएम-वीवीपैट कोषांग, वाहन कोषांग व निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने मतदान कर्मियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित कोषांग के पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में डिस्पैच एवं रिसिविंग संबंधित किये जा रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को निदेशित किया कि मतदान कर्मियों के डिस्पैच से पहले सभी तैयारियां कर लें, ताकि पोलिंग पार्टियों को डिस्पैच के समय किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो । विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टी के लिए अलग-अलग काउंटर बनाने, विधानसभा क्षेत्रवार अलग-अलग वाहन पार्किंग की मैपिंग तैयार करने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति समेत अन्य आवश्यक स्टॉल स्थापित करने, चलंत शौचालय एवं पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मतदान कर्मियों के सुगमता हेतु सभी आवश्यक जगहों पर साइनेज बोर्ड लगाने व बेनर-फ्लैक्स स्थापित करने ताकि मतदान कर्मियों को जानकारी प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो समेत कई दिशा-निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त जेएनएसी, डीटीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, रजिस्ट्रार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version