Site icon

दहेज हत्या के आरोपी को दो साल बाद भी नहीं पकड़ पाई पुलिस, एसएसपी को परिजनों ने दिया ज्ञापन

n5440677801696446022589950b26be4bc009a09094e2dbcff3d4deae378ffc1611557647e429963056379d

जमशेदपुर : गोलमुरी टुईलाडुंगरी निवासी सोनम परवीन की दहेज के लिए हत्या कर दी गई थी। इस घटना के दो साल गुजर जाने के बाद भी पुलिस अब तक हत्या के आरोपियों को नही पकड़ पाई है। इसको लेकर बुधवार को सोनम के परिजन एसएसपी से मिलने पहुंचे। परिजनों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। (जारी…)

जानकारी देते हुए सोनम के पिता नुरुल हक ने बताया कि 7 मार्च को उनकी बेटी की शादी टुईलाडुंगरी निवासी सफदर खान से हुई थी। शादी के समय ससुराल वालों को दहेज दिया था। बावजूद इसके शादी के बाद भी ससुराल पक्ष दहेज के लिए मारपीट करता था। (जारी…)

29 सितंबर 2021 को ससुराल वालों ने फोन कर जानकारी दी कि सोनम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में उनके द्वारा गोलमुरी थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया था। मामला दर्ज होने के दो साल बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अब उन्हें केस उठाने की धमकी दी जा रही है।

Exit mobile version