Site icon

मोहर्रम को लेकर बहरागोड़ा थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

n62115972317204359861935fcac52d669bcc88e5f08941ec34af0e279765792e08db4269c3256458651980

बहरागोड़ा : मोहर्रम को लेकर बहरागोड़ा थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. शांति समिति के सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया. बैठक में डीसीएलआर एनएन सुरीन ने कहा कि बहरागोड़ा आपसी एकता का प्रतीक है. उन्होंने भाईचारे के साथ पर्व त्योहार को मानने की अपील की. बीडीओ केशव भारती, सीओ भोला शंकर महतो आदि ने भी अपने-अपने विचार रखें. संचालन एसआई राहुल कुमार ने किया.

इस मौके पर स्वपन कुमार माहतो, आदित्य प्रधान, दिलीप साव, बाप्तू साव, असित मिश्रा, मिंटू पाल, पानसोरी हांसदा, ललित मांडी, मदन मन्ना, राजकुमार कर, तरुण मिश्रा, अभिजीत जाना, मकसूद अंसारी, खलील खान, परवेज आलम, मो. इकबाल,अब्दुल कायम, जब्बर खान, रहीम खान, अजीमउद्दीन एवं कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Exit mobile version