
बहरागोड़ा : मोहर्रम को लेकर बहरागोड़ा थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. शांति समिति के सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया. बैठक में डीसीएलआर एनएन सुरीन ने कहा कि बहरागोड़ा आपसी एकता का प्रतीक है. उन्होंने भाईचारे के साथ पर्व त्योहार को मानने की अपील की. बीडीओ केशव भारती, सीओ भोला शंकर महतो आदि ने भी अपने-अपने विचार रखें. संचालन एसआई राहुल कुमार ने किया.
इस मौके पर स्वपन कुमार माहतो, आदित्य प्रधान, दिलीप साव, बाप्तू साव, असित मिश्रा, मिंटू पाल, पानसोरी हांसदा, ललित मांडी, मदन मन्ना, राजकुमार कर, तरुण मिश्रा, अभिजीत जाना, मकसूद अंसारी, खलील खान, परवेज आलम, मो. इकबाल,अब्दुल कायम, जब्बर खान, रहीम खान, अजीमउद्दीन एवं कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.