Site icon

पात्रा मेडिकल का हुआ शुभारंभ, शहर के जाने माने लोग हुए शामिल

IMG 20240614 WA0013
IMG 20240614 WA0017

जमशेदपुर : आज जमशेदपुर शहर के जाने – माने चिकित्सा और सोनारी थाना शांति समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अमोल पात्रों, वैसे यह नाम कोई इंट्रोडक्शन का मोहताज नहीं इनके व्यवहार, कार्य कुशलता, समाजसेवा और चिकित्सा सेवा से पूरे शहर में ख्याति प्राप्त है। ऊँची सोच और सादगी के साथ डॉ पात्रों के जीवन का एक ही लक्ष्य है सेवा उनका मानना भी है सेवा ही परम धर्म। वैसे तो डॉ अमल पात्रों काफी वर्षों से अपना निजी चिकित्सा क्लीनिक सोनारी बी ब्लॉक में जनता की सेवा के लिए खोल रखे है जहां काफी दूर-दूर से लोग आते है और अपना उचित चिकित्सा करवा के स्वस्थ लाभ करके जाते है। डॉ पात्रों उचित चिकित्सा के साथ मरीजो को सही परामर्श भी प्रदान करते है।

इसी क्रम को और बेहतर बनाने के लिए निजी क्लिक के साथ-साथ दवा दुकान और पैथोलॉजी का भी शुभारंभ आज दोपहर मे किया गया है,दवा दुकान मे आने वाले मरीजों को और जनता को 18% तक की छुट के साथ दवाई उपलब्ध किया जाएगा और हर तरह के मेडिकल टेस्ट भी उपलब्ध करवाने का प्रावधान रखा गया है ताकि लोग एक ही जगह पर सब कुछ का लाभ उठा पाए।डॉ पात्रों मेडिकल का उद्घाटन दोपहर 12:00 बजे श्री बी एन पात्रों ( केएमपीएम कॉलेज के पूर्व अध्यापक) पिता डॉ अमल पात्रों के शुभ आशीष के साथ उनके शुभ हाथों से किया गया। दवा दुकान का परिचालन डॉ अमोल पात्रों के सुपुत्र अनुराग पात्रों की देखरेख में किया जायेगा।

उद्घाटन समारोह में सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, जमशेदपुर के जाने माने बिल्डर सह समाजसेवी फोनी महतो, अशोक सिंह, मंटू सिंह, जमशेदपुर के जाने-माने चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर के के चौधरी, सोनारी भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार पोद्दार, सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्जी, सुमित ठाकुर, श्रीमती बी बोस, प्रदीप लाल, संतोष सिंह और काफी आदरणीय लोग उपस्थित रहे।सोनारी और जमशेदपुर शहर के सभी लोगों के लिए काफी हर्ष का विषय है की डॉ अमोल पात्रों के माध्यम से एक ही छत के नीचे चिकित्सा के हर तरह की सुविधा उपलब्ध हो रहा है।

Exit mobile version