
दुमका : आज दिनांक 01 अक्तूबर, दिन रविवार को दिन के 11 बजे झारखंड प्रदेश के दुमका जिले में स्थित वीर कुंअर सिंह चौक के समीप श्री पगला बाबा मंदिर के प्रांगण में “राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन” झारखंड प्रदेश की टीम द्वारा दुमका जिले के संयोजक श्री प्रदीप मिश्रा की अगुआई में एक संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें टीम का विस्तार, उसकी कार्यशैली और आगामी कार्यक्रम के बारे में गहन विचार विमर्श किया गया। साथ ही देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान से प्रेरित होकर मंदिर परिसर में ही स्वच्छता अभियान चलाया गया। (जारी…)
इस उल्लेखनीय अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार, प्रदेश की महिला संयोजक श्रीमती शीला रानी हेंब्रम, प्रदेश के लिए नव मनोनीत महिला अध्यक्षा श्रीमती शांति कुमारी, उपाध्यक्षा श्रीमती रीना सिंह के साथ प्रेस सलाहकार के रूप में कुमार विश्वजीत की सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर दुमका जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए महिला और पुरुष सदस्य भी शामिल थे।