
जमशेदपुर : बिरसानगर 5 नंबर जोन में श्री श्री राधा गोविन्द मंदिर समिति द्वारा 24 प्रहर युगल अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। ज्ञात हो कि इसकी स्थापना सन 1974 में हुई थी। जिसकी सन 2024 में पचासवां वर्ष स्वर्ण जयंती के शुभ अवसर पर देवसभा का आयोजन हुआ एवं 24 प्रहर संकीर्तन में उड़ीसा, बंगाल, झारखंड के सात कीर्तन मंडलीयों द्वारा प्रस्तुत युगल अखंड हरिनाम संकीर्तन से बिरसानगर 5 नंबर जोन हरि नाम केवलम से भक्ति मय हो गया। इस कार्यक्रम में चेयरमैन प्रेम नाथ महतो, अजित घोष अध्यक्ष, रामनाथ दास सचिव, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार एवं मंदिर समिति के सदस्यों ने मुख्य भूमिका निभाये गये।