Site icon

4.28 करोड़ की लागत से घाघीडीह समेत 4 जेलों का होगा जिर्णोद्धार, आदेश जारी

n5427017161696065547320a56319591bdeda6e4afe7058bc32448ece58ca98ef75ca29d9fd7368e533d3fd

राँची : झारखंड के चार जेलों का 4.28 करोड़ की लागत से जिर्णोद्धार (मरम्मति का कार्य) होगा. इसको लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश कर दिया है. जिन जेलों में मरम्मति का कार्य किया जायेगा, उसमें जमशेदपुर का घाघीडीह जेल, चतरा जेल, खूंटी जेल और चाईबासा जेल शामिल हैं. (जारी…)

इसकी जिम्मेदारी झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन रांची को सौंपी गयी है. गृह विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जिम्मेवारी संयुक्त रूप से संबंधित काराधीक्षक और एजेंसी की होगी. संबंधित एजेंसी उच्च गुणवत्ता युक्त मानक स्तर का कार्य सुनिश्चित करायेंगे. यह उनकी व्यक्तिगत जवाबदेही होगी. (जारी…)

कार्य की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर अथवा कार्य मानक स्तर का नहीं पाये जाने पर संबंधित एजेंसी सीधे तौर पर इसके लिए उत्तरदायी होंगे. ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. संबंधित काराधीक्षक निरंतर योजनाओं की जांच करेंगे और अपनी देख-रेख में ससमय कार्य पूरा कराना सुनिश्चित करेंगे.

Exit mobile version