Site icon

भगत सिंह सेवा दल द्वार आयोजित शहादत दिवस के अवसर पर अभय सिंह ने कहा – बी फ़ॉर बर्ड के साथ साथ बी फ़ॉर भगत सिंह के बारे में भी बच्चों को पढ़ाएं

जमशेदपुर : निलडीह स्थित भगत सिंह पार्क में शहादत दिवस के अवसर पर भगत सिंह सेवा दल के अध्यक्ष जगतार सिंह के नेतृत्व में “एक शाम, शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के तस्वीरों पर श्रद्धासुमन अर्पित करके और दीप प्रज्वलित करके शहीदों को नमन किया गया। शहीद ए आज़म भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदानों को याद किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों के तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। उसके बाद संस्था के सदस्यों द्वारा मंच पर मौजूद अतिथिगण का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

बी फ़ॉर बर्ड के साथ साथ बी फ़ॉर भगत सिंह के बारे में भी पढ़ाएं

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा के धनबाद प्रभारी अभय सिंह ने भगत सिंह की जीवनी को बताते हुए नौजवानों को देश के प्रति समर्पण के भाव को रखने का संदेश दिया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आज हम सब अपने बच्चों को ए फ़ॉर एप्पल, बी फ़ॉर बर्ड सिखाते हैं लेकिन इसके साथ साथ हमें बी फ़ॉर भगत सिंह, सी फ़ॉर चंद्रशेखर आज़ाद, जी फ़ॉर गुरु गोविंद सिंह व गुरु ग्रंथ साहिब, आर फ़ॉर रामचरित मानस भी पढ़ाना चाहिए। जिससे हमारे बच्चे अपने इतिहास, संस्कृति और संस्कार को जाने। 23 वर्ष की उम्र में भगत सिंह के अंदर जो भावना देश और देशवासियों के प्रति थी आज के युवा को इससे सीखना चाहिए।

इस दौरान कांग्रेस नेता परविंदर सिंह, टाटा वर्कस यूनियन के नेता गुरमीत सिंह तोते, भाजपा नेता सुखबीर सिंह सोमू, टाटा यूनियन नेता अनिल शर्मा, टाटा मोटर्स के पदाधिकारी, इंदरजीत सिंह, सुखबीर कौर बब्बू, भगत सिंह, नरेश अग्रवाल, धर्मेंद्र त्रिपाठी एवं भगत सिंह सेवा दल के सदस्य इत्यादि मौजूद थे।

Exit mobile version