झारखंड : राजनीति में कब किसे कहाँ पटकनी मिल जाये यह कहना मुश्किल ही नहीं लगभग नामुमकिन है। झारखंड की राजनीति और उसमें भी जमशेदपुर महानगर की राजनीति में यह कहना और भी नामुमकिन हो जाता है। आज सोशल मीडिया में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की फ़जीहत इस कदर उड़ रही है कि जैसे फ़टे हुए किसी अखबार की खबर उड़ती हो।
सोशल मीडिया में भाजपा के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अश्लील वीडियो दिख रहा है। उसमें एक महिला के अंग और स्वास्थ्य मंत्री का चेहरा साफ तौर पर देखा जा रहा है। निशिकांत दुबे ने अपनी पोस्ट में कहा कि यह है इंडियन नेशनल कांग्रेस का चरित्र। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी का यह तथाकथित माजरा है। महिलाओं की इज्जत से खेलना, कांग्रेस कार्यकर्ता सुशील शर्मा का अपनी पत्नी को तंदूर में जलाना, काश! गांधी परिवार समझ पाता।
सोशल मीडिया में “नाय चलतो” के चलन के हिसाब से बन्ना गुप्ता का खास तौर पर विरोध करते हुए लिखा जा रहा है कि “अश्लील मंत्री नाय चलतो”। लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि राजनीति में कब किसे और कहाँ मुँह की खानी पड़े यह कहना नामुमकिन है। पिछले कई दिनों से जमशेदपुर की राजनीति ऐसे भी काफी गर्म हो रखी है। भाजपा नेता और विहिप के नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की बहुत किरकिरी हो रही थी और अब यह वीडियो उनकी छवि की को पूरी तरह से धूमिल करने का कार्य करने के लिए सक्षम है, किन्तु स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस वीडियो को सिरे से खारिज करते हुए फेक बताया है।
तीसरी धारा न्यूज़ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
फर्जी और एडिटेड वीडियो वायरल करने वालों पर दर्ज करूँगा एफआईआर- बन्ना गुप्ता
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि रविवार को सोशल मीडिया में मेरी छवि धूमिल करने और राजनीतिक विद्वेष भावना के साथ राज्य के कुछ प्रमुख राजनीतिक विरोधियों ने एक सोची समझी साजिश के तहत एक फेक और एडिटेड वीडियो को जानबूझ कर वायरल किया है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि फोटो शॉप या अन्य किसी एडिटिंग ऐप के माध्यम से यह कुकृत्य किया गया है, जिसके विरुद्ध मैंने एफआईआर दर्ज करवा दी है। जल्द ही इस मामले में पुलिस जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। जिन लोगों ने इस फर्जी और एडिटेड वीडियो के माध्यम से मुझे फंसाने का कार्य किया है, उन सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करूंगा। सत्यमेव जयते!