Site icon

देशी पिस्टल और गोली के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, जनवरी में मिली थी जमानत

IMG 20240314 WA0309

जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार संध्या करीब 5 बजे वरीय पदाधिकारी के द्वारा सूचना मिला की सोनारी का कुख्यात अपराधकर्मी सोनू सिंह उर्फ़ सियाल अवैध हथियार से लैस होकर राम मंदिर के पास किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहा है. सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए सोनारी थाना पुलिस के द्वारा सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाई हेतु सोनारी थाना पुलिस दलबल के साथ मंदिर के पास पहुंची तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ा लिया।

पूछताछ के बाद पकड़ाए व्यक्ति ने अपना नाम सोनू सिंह उर्फ़ सियाल बताया तलाशी के दौरान उसके पास से लोहे का एक देशी पिस्टल 7.65 बोर का चार जिंदा गोली एवं Realme कम्पनी का एक स्मार्टफ़ोन बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधकर्मी आदतन अपराधी है, जो जनवरी माह में ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। छापामारी दल में कुमार सरयू आनंद, अमित कुमार चौधरी, विनय हेमरोम, दिलीप कुमार एवं दलगीर सिंह शामिल थे।

Exit mobile version