Site icon

ओरमांझी समेत राज्य के 15 अंचलों के CO बदले, अधिसूचना जारी

n592193444171059841608398ee0ec1fbe1ed8930d2c7088b9426d13e1e767d7983e446a8ced49e70765198

राँची : राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. राज्य के अलग-अलग जिलों में पदस्थापित और प्रस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अंचल अधिकारियों की ट्रांसफ़र पोस्टिंग हुई है. राज्य सरकार ने 15 अंचल अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है. जिसकी अधिसूचना शनिवार को जारी हुई है. इसके अनुसार :

उज्जल सोरेन को ओरमांझी सीओ के पद पर नियुक्त किया गया

विजय कुमार दास को टंडवा सीओ नियुक्त किया गया है

सुनील कुमार को सरायकेला सीओ के पद पर नियुक्त किया गया है

धर्मेंद्र कुमार दुबे को गोविन्दपुर सीओ नियुक्त किया गया है.

Exit mobile version