Site icon

माननीय प्रधानमंत्री का एक दिवसीय पूर्वी सिंहभूम दौरा, दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

IMG 20240518 WA0018
IMG 20240518 WA0021

जमशेदपुर : माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के एक दिवसीय पूर्वी सिंहभूम दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण की पुख्ता तैयारी की जा रही है। घाटशिला के ताम्र प्रतिभा मंच मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से डीआईजी, कोल्हान श्री मनोज रतन चौथे, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने कार्यक्रम स्थल में सभी दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ब्रिफिंग कर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

माननीय प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ हैलिपेड व आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। ब्रीफिंग में सभी दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सजग, तत्पर एवं अनुशासन के साथ दायित्व के निर्वह्न का निर्देश दिया गया। वरीय पदाधिकारियों ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस बल ससमय अपने ड्यूटी स्थल में अपने वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट करेंगे।

Exit mobile version