रामगढ़ उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। समाचार लिखे जाने तक छठे राउंड में सुनीता चौधरी 19,007 वोटों से आगे चल रही थी। छठे राउंड तक आजसू की सुनीता चौधरी को 72,472 वोट मिले हैं।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को 53,465 वोट मिले हैं। वहीं तीसरे नंबर पर प्रत्याशी धनंजय कुमार चल रहे हैं। जिन्हें 2,599 वोट मिले हैं. इससे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती में आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे चल रही थी। बता दें कि रामगढ़ में रामगढ़ कॉलेज में मतगणना जारी है। वहीं तीन मतगणना कक्ष बनाए गये हैं। 40 टेबलों पर मतों की गिनती जारी है।
बता दें कि 27 फरवरी को संपन्न रामगढ़ उपचुनाव के लिए कुल 67.96 प्रतिशत (कुल 2,28,152 मतदाता) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस उपचुनाव में 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला यूपीए समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो और एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी के बीच है।