
जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज के एनसीसी कैडेट रोहित एक्का की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) में नियुक्ति हो गयी है. रोहित आगामी 27 अक्टूबर को बीएसएफ हजारीबाग ट्रेनिंग सेंटर में ज्वाइन करेंगे. एक साल के प्रशिक्षण के बाद बीएसएफ का मेन स्ट्रीम ज्वाइन करेंगे, जहां उन्हें देश की सुरक्षा तथा सेवा का सौभाग्य प्राप्त होगा. करीम सिटी कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर मेजर डॉ फखरुद्दीन अहमद ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि रोहित एक्का का प्रदर्शन कॉलेज में एनसीसी कैडेट के रूप में काफी सराहनीय रहा है. आज जो कुछ उन्हें मिला है वह उनके परिश्रम और लगन का पुरस्कार है. (जारी…)
कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने भी प्रसन्नता व्यक्त की और रोहित को बधाइयां दीं. उन्होंने कहा कि रोहित एक्का ने कॉलेज का नाम रोशन किया है और कॉलेज परिवार को गर्व की अनुभूति का अवसर प्रदान किया है. हमारे कॉलेज के दूसरे एनसीसी कैडेट्स तथा अन्य विद्यार्थियों के लिए एक मिसाल हैं. इनकी कामयाबी को देखकर दूसरे विद्यार्थी भी प्रेरित होंगे और जीवन में सफलताएं प्राप्त करेंगे. इस अवसर पर प्राचार्य ने रोहित एक्वा को सम्मानित किया तथा दुआएं दीं. रोहित के माता-पिता भी इस अवसर पर कॉलेज में उपस्थित थे. उन्हें भी सभी ने बधाई दी.