Site icon

लोकसभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, जांच में जुटी पुलिस

n60709018617152525194751b8133719bc44e155637110d0f62021adcdc53bd5c7e122c83cade7ea8f954af
n607090186171525252432982832b76872c09d72bbf87f2323abd9b62f7a4344af8adf5d9c93a4dcbe89cb7

चाईबासा : भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने मनोहरपुर थाना क्षेत्र में कई जगहों पर पोस्टरबाजी की है. पोस्टर में लिखा है कि लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करें. वैकल्पिक जनता की नव जनवादी सत्ता निर्माण करने के पद पर आगे बढ़े. इसके अलावा नक्सलियों ने पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी कई बातें लिखी है.

गुरुवार की सुबह-सुबह जब लोग अपने घरों से निकले तो देखा कि इलाके में जगह-जगह नक्सलियों के पोस्टर और बैनर लगे हैं. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर बैनर को जब्त कर लिया. पुलिस आगे की जांच में जुटी है. नक्सलियों ने मनोहरपुर में पोस्टर लगाकर बीजेपी के खिलाफ प्रचार किया है और किसान-मजदूर विरोधी कानूनों पर नाराजगी जतायी है.

पोस्टर में बीजेपी उम्मीदवारों की हत्या करने की भी बात लिखी है. मालूम हो कि कोल्हान और सारंडा के जंगलों में सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं. जिसमें सुरक्षा बलों को सफलता भी मिल रही है. अब तक नक्सलियों के कई कैंप नष्ट किये जा चुके हैं और नक्सलियों के विस्फोटक सामग्री समेत हथियार भी बरामद किये गये हैं. सुरक्षा बलों की लगातार बढ़ती कार्रवाई के बाद नक्सलियों का पोस्टर वार तेज होता जा रहा है.

Exit mobile version