Site icon

22 मार्च को टेल्को में मुस्कान का रक्तदान शिविर

IMG 20240226 WA0206

जमशेदपुर : शहर की तनाव निवारण संस्था मुस्कान के वार्षिक रक्तदान शिविर 22 मार्च को टेल्को रिक्रिएशन क्लब में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे दिन शुक्रवार को होगा।वही संस्था के अध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा ने कहा कि रक्तदाता हमारे परिवार के तरह है वे अपना आयोजन समझ कर रक्तदान अवश्य करे।रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही है।आपको बताते चले कि संस्था मुस्कान तनाव से ग्रसित लोगो को 24 घंटे हेल्पलाइ नम्बर 8092867918 पर निःशुल्क काउंसलिंग (गोपनीय ) कर समाधान करती है। जिसका लाभ लोगो को प्राप्त होता है। रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर पुण्य का भागी बने।

Exit mobile version