
चाईबासा : नगर परिषद् प्रशासक महोदया के निर्देशानुसार आज दिनांक 24 जून 2024 को नगर परिषद के सूचना पट पर पथ विक्रेताओं की मतदाता सूची एवं आदर्श आरक्षण रोस्टर प्रकाशित किया गया। विदित है कि चाईबासा नगर परिषद् द्वारा टाउन वेंडिंग कमिटी के 12 पथ विक्रेताओं को सदस्यों के रूप में चयन हेतु पूर्ण रूप से पारदर्शी चुनाव आयोजित की जा रही है।
NULM समुह की दीदीयों ने सेल्फी स्टैंड लगाकर दिलाया नशामुक्ति का संकल्प
प्रशासक महोदया के निर्देशानुसार आज दिनांक 24 जून 2024 को नगर परिषद के द्वारा नशा मुक्त शहर के संकल्प को पूरा करने के लिए चाईबासा जूबली पार्क के कैफेटेरिया स्थल पर नशामुक्ति सेल्फी स्टैंड लगाकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में DAY-NULM की SHG/ALF की महिलाओं द्वारा सेल्फी लेकर नशा मुक्त चाईबासा बनाने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में नगर मिशन प्रबधक राकेश आनन्द, सामुदायिक संगठनकर्ता, सभी सामुदायिक संसाधन सेविकाये, नगर परिषद् के कर्मी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, नगर परिषद के सफाई कर्मी एवं महिला सदस्य शामिल हुए।