Site icon

महिला उत्थान समिति नर शीतला मंदिर एवं अनाथ आश्रम में मनाया मातृ दिवस

IMG 20240513 WA0003
IMG 20240513 WA0004

जमशेदपुर : महिला उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष आभा वर्मा और उनके टीम ने शीतला मंदिर एवं अनाथ आश्रम की माता के साथ मातृ दिवस मनाया। आभा वर्मा जी का कहना है मातृ दिवस तो आए दिन मनाई जानी चाहिए। मां वो शख्सियत होती है जो अपने बच्चों के पालन पोषण के साथ-साथ संसार की हर कठिनाइयों को भी आसान कर देती है। मातृ दिवस मनाने में सहयोग करने वाली रेनू सिंह, गीता देवी, चंदन रानी, गौरी देवी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version