Site icon

कार्यकर्ताओं का नहीं पैसे वालों का बोलबाला है जिला कमेटी में – मोंटी अग्रवाल

Screenshot 2024 0808 120407

जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी के जमशेदपुर महानगर के जिला कमेटी की घोषणा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा द्वारा किये जाने के बाद कई कार्यकर्ताओं में रोष और दुख देखने को मिल रहा है। भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी और मोर्चा मोंटी अग्रवाल ने भी इस कमेटी का खुलकर विरोध करते हुए कहा कि इस तरह की घोषणा संगठन के हित मे कतई नहीं है।

उन्होंने कहा कि आज जिला अध्यक्ष द्वारा जो कमेटी घोषणा की गई है उसमें एक भी गरीब किसान मजदूर का बेटा नहीं है, केवल पैसे वालों को पद दिया गया है। जहां तक मेरा निलंबन का मामला है मैं खुद जिला अध्यक्ष जी से 10 बार मिलकर कहा लेकिन हर बार उन्होंने मेरे बात को टाल दिया। इनके कार्यकाल में कार्यकर्ताओं का कोई महत्व नहीं है केवल पैसों वालों बोलबाला है।

भारतीय जनता पार्टी जो कार्यकर्ताओं की पार्टी है वो इनके अध्यक्षता में पैरवीकार, चाटुकार और पैसे वालों की पार्टी बनती नज़र आ रही है। पिछले 2 से 3 बार एक ही पद पर एक ही व्यक्ति को यदि स्थान देना था तो फिर अध्यक्ष भी क्यों बदला गया। वैसा ही चलना था तो पूर्व जिलाध्यक्ष में फिर क्या बुराई थी। पुराने और पार्टी के हित में बात करने वाले कार्यकर्ताओं को न सुना जाता है और न ही कुछ समझा जा रहा है। जिला अध्यक्ष के हित में बात हो तब ही वो सही है क्योंकि पार्टी नहीं जिलाध्यक्ष यहाँ सर्वोपरि है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि अभी विधानसभा चुनाव सर पर है और पार्टी में इस तरह से जिलाध्यक्ष का कार्य करना पार्टी को नुकसान पहुंचाने का कार्य करेगी और जिला में पार्टी के दुर्गति और दलदल में जाने का सिरमौर जिला अध्यक्ष अपने सर बांधेंगे, क्योंकि ए सी रूम से बाहर आकर कार्य करना उनसे हो नहीं रहा है और काम करने वाले कार्यकर्ताओं को किनारे करने में लगे हुए है।

Exit mobile version