
जमशेदपुर : महिला आरक्षण बिल पारित होने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंदर सिंह रिंकू ने मातृशक्ति को बधाई देते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है और देश मे नारी शक्ति के विषय में जिस तरह केंद्र की मोदी सरकार वचनबद्ध है यह उसी का प्रतिफल है। इस बिल का फैसला इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि इसमें भाजपा के साथ साथ सारे विपक्ष का भी साथ मोदी जी को मिला। (जारी…)
रविंदर सिंह रिंकू ने मोदी सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के लिए किए गए कार्य की चर्चा करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सुरक्षित मातृत्व, आश्वासन सुमन योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, प्रधानमंत्री समर्थ योजना और हर घर शौचालय जैसी योजनाओं से नारी शक्ति को सशक्त बनाने का कार्य किया है। केंद्र की मोदी सरकार ने सदा मातृशक्ति को प्राथमिकता दी है और यह बिल भी उसी का एक रूप है। आज देश की जनता मोदी सरकार के इस साहसिक फैसलों से बहुत खुश है।