Site icon

केंद्र की मोदी सरकार ने बजट पेश कर सभी वर्गों का ध्यान रखा है : अनमोल वर्मा “पप्पु”

IMG 20240723 WA0025

जमशेदपुर : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मंगलवार को लगातार सातवां बजट पेश किया। उनके इस वित्तीय बजट का भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनमोल वर्मा “पप्पु” ने स्वागत करते हुए इसे विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने और मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने वाला बजट बताया। खास तौर पर महिलाओं, युवाओं व छात्रों और व्यापारियों का ध्यान रखा गया है। नारी शक्ति को सशक्त बनाने के लिए 3 लाख करोड़ रूपये दी गई।

वही युवाओं और छात्रों को शिक्षा, रोजगार व कौशल विकास के लिए 1.48 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया, साथ ही छात्रों के लिए सस्ते व मॉडल स्किल लोन की पेशकश की गई। जिसमे 1 लाख छात्रों को ई वाउचर प्रदान करेगी जिसमें 3 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी होगी, जिससे युवाओं को इसका लाभ प्राप्त होगा तथा मध्यम वर्ग के लिए मोबाईल फोन, मोबाइल चार्जर, सोना और चांदी, खनिज सामान, चमड़ा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पर (बी.सी.डी) कम कर राहत प्रदान करने का जनहित में कदम उठाया है।

Exit mobile version