जमशेदपुर : मानगो के सुभाष कॉलोनी में काम के दौरान तीसरी मंजिल से गिरने पर राजमिस्त्री की मौत हो गई। उसका नाम कालेश्वर प्रसाद (40) था। वह शंकोसाई रोड नंबर-1 रामनगर का रहने वाला था। वह रोज की हाजिरी पर काम कर रहा था। (जारी…)
घटना के बाद अन्य मजदूरों ने उसे उठाकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे टीएमएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। कालेश्वर प्रसाद का दो बेटा और एक बेटी है। भाजपा नेता विकास सिंह ने मौत पर शोक जताया और उसके परिवार के लिए मुआवजे की मांग की।