Site icon

एमजीएम : महिला की मौत मामला पहुंचा एसएसपी के पास, पति ने कहा – दोषी डॉक्टर और नर्स पर हो सख्त कार्रवाई

Screenshot 2023 0926 202035

जमशेदपुर : जमशेदपुर में दो दिन पूर्व हुए एमजीएम में महिला की मौत मामले में पति ललन शर्मा एसएसपी आफिस पहुंचे है। वहीं उन्होंने एसएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए पत्नी मानती देवी के इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं उन्होंने एसएसपी से यह भी फरियाद लगायी है कि एमजीएम के अधीक्षक को निर्देश दिया जाये कि मानती देवी का तीन डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी में करायी जाये। (जारी…)

इससे उनकी मत्यु का पता चल पायेगा और इस मामले में जो डॉक्टर और नर्स दोषी हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। ललन शर्मा ने बताया कि मानती देवी को डिलीवरी के लिए 19 सितंबर को एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें गायनिक विभाग की एचओडी अंजलि श्रीवास्तव के देख रेख में रखा गया था। वहीं उन्होंने पुत्री को जन्म दी। डिलीवरी आपरेशन से हुई थी, जिससे 8 दिन बाद छुट्‌टी मिलने वाली थी। (जारी…)

तभी 24 सितंबर की सुबह 10 से 11 बजे के बीच नर्स ने मानती देवी को इंजेक्शन दी, जिसके बाद मानती की तबियत और बिगड़ने लगी और उनकी मृत्यु हो गयी। इसमें साफ साफ डॉक्टरों की लापरवाही है। शव के कागजात भी उन्हें नहीं मिले है। वहीं मानती के पति ललन दिव्यांग है।

Exit mobile version