Site icon

बदनामी का चादर ओढ़ता एमजीएम अस्पताल, एमजीएम अस्पताल के मोक्ष वाहन के कर्मी पर पैसे मांगने का लगा आरोप

65d531ad9dd44ccffa61904b415bd215afee2142befb0a7fb53442d0d08b64ff.0

जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल को लेकर शिकायतें आये दिन सुनने में आ रही है, कभी डॉक्टरों को लेकर, कभी इलाज को लेकर और कभी वहाँ की व्यवस्था को लेकर। एमजीएम के विरुद्ध शिकायतों की फ़ेहरिस्त में एक शिकायत आज फिर जुड़ गई है। मामला एमजीएम अस्पताल के मोक्ष वाहन के कर्मी पर पैसे मांगने के आरोप का है। (जारी…)

बताया जा रहा है कि मुसाबनी के मरीज विजय पूर्ति की मौत के बाद उसके शव को मुसाबनी ले जाना था। उसके परिजनों ने बताया कि उनके मरीज के इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई है। शव को घर ले जाने के लिए मोक्ष वाहन केंद्र में गए, लेकिन वहां मौजूद कर्मी ने बताया कि मुसाबनी जाने का 3200 रुपये लगेगा। मरीज हरा कार्ड धारी था। कर्मी ने मुसाबनी जाने-आने का 68 किमी का 3200 रुपये मांगा, लेकिन परिजनों ने कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं। इलाज में खर्च हो गया। तब 2600 रुपये की मांग की गई। जबकि मोक्ष वाहन के लिए 9 रुपये प्रति किलोमीटर का दर निर्धारित है।

Exit mobile version