Site icon

परियोजना निदेशक आईटीडीए की अध्यक्षता में हुई बैठक, निर्वाचन कार्य को लेकर बैंक, पीएसयू व अन्य संस्थाओं से मांगी गई कर्मियों की सूची

IMG 20241009 WA0015
IMG 20241009 WA0014

जमशेदपुर : आईटीडीए कार्यालय सभागार, जमशेदपुर में परियोजना निदेशक, आई.टी.डी.ए श्री दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में आसन्न विधानसभा निर्वाचन-2024 के लिए निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हेतु सभी बैंक के नोडल पदाधिकारी, यूसीआईएल, एचसीएल आदि के प्रतिनिधि के साथ बैठक की गयी। पीडी आईटीडीए द्वारा निदेश दिया गया कि अपने संस्थान में कार्यरत सभी कर्मियों की सूचि विहित प्रपत्र में निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्मिक कोषांग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में उपस्थित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए पीडी आईटीडीए ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला अंतर्गत गठित विभिन्न कोषांगों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के अलावा उन्हें ससमय प्रशिक्षण भी दिया जाना है। कोषांगों में ससमय प्रतिनियुक्ति से प्रशिक्षण कैलेंडर के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा सकेगा जिससे चुनाव कार्यों को संपादित करने में काफी सहूलियत सभी होगी। बैठक में एलआरडीसी श्री गौतम कुमार, एलडीएम व अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।

Exit mobile version