Site icon

भारत के सच्चे सपूत जिन्होंने देशप्रेम को अपने प्राणों से ज्यादा महत्व दिया – मनीष कुमार प्रसाद

IMG 20240323 WA0008

जमशेदपुर : छत्रपति शिवाजी सेना के अध्यक्ष मनीष कुमार प्रसाद ने शहीद दिवस पर भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव जी के पुण्यतिथि में उन्हें याद कर बताया कि ये तीनों भारत के वे सच्चे सपूत थे, जिन्होंने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर कर गए। 23 मार्च यानि, देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों को हंसते-हंसते न्यौछावर करने वाले तीन वीर सपूतों का शहीद दिवस।

यह दिवस न केवल देश के प्रति सम्मान और हिंदुस्तानी होने के गौरव का अनुभव कराता है, बल्कि वीर सपूतों के बलिदान को भीगे मन से श्रृद्धांजलि देता है। उन अमर क्रांतिकारियों के बारे में आम मनुष्य की वैचारिक टिप्पणी का कोई अर्थ नहीं है। उनके उज्ज्वल चरित्रों को बस याद किया जा सकता है कि ऐसे मानव भी इस दुनिया में हुए थे, जिनके आचरण किंवदंति थी। इन तीनों अमर बलिदानीयों ने अपने अति संक्षिप्त जीवन में वैचारिक क्रांति की जो मशाल जलाई, उनके बाद अब किसी के लिए संभव न होगी, इनकी कुर्बानियों को नमन है।

Exit mobile version