Site icon

एक माह में शुरू हो जाएगा मानगो फ्लाइओवर का कार्य : बन्ना गु्प्ता

n5862838941708883828922b3c9d50bd3cd79d14b763c00f9d756169489d1a0ffdd323bef592999f39911a0

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री सह पश्चिमी जमशेदपुर विधायक बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 6 करोड़ 21 लाख 63 हजार रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान कुल 120 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. जिसपर 6.21 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह कार्य मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में होगा जिसमें नाली, जन उपयोगी सड़के और नागरिक सुविधा शामिल है. मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में नागरिकों के लिए 120 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पथ निर्माण विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास होगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि उनका पूरा फोकस नागरिक सुविधाओं पर है.

मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जब मानगो फ्लाईओवर के काम के लिए डीपीआर तैयार किया गया था तब विरोधी पार्टी ने कहा था कि यह योजना कभी धरातल पर नहीं उतर पाएगी वहीं कई लोगों का कहना था कि टाटा स्टील इसके लिए एनओसी नहीं देगी पर मानगो फ्लाईओवर का टेंडर भी हुआ और एक माह के अंदर फ्लाईओवर का कार्य भी शुरु हो जाएगा. जल्द ही मानगो के लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी.

Exit mobile version