Site icon

महिला उत्थान समिति ने किया मजदूर की बेटी के विवाह में सहयोग

Screenshot 2024 0423 105111
IMG 20240423 WA0000

जमशेदपुर : महिला उत्थान समिति जिला अध्यक्ष आभा वर्मा के द्वारा जितेन्द्र चौबे जी को मजदूर की बेटी को आशिर्वाद प्रदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने राशन और पैसे देकर सहयोग की। उन्होंने कामना की कि भगवान उनको इतना सक्षम बनाये ताकि हर मजदूर की बेटी की शादी में सहयोग दे सके।

जिला अध्यक्ष आभा वर्मा आए दिन इस कार्य को करते रहती हैं और आगे भी करते रहने की बात कह रही है। इनका लक्ष्य है हर गरीब की बेटी की शादी खुशी से हो, हर घर की बेटी अपनी बेटी है। इनका कहना है कि किसी मजदूर की बेटी कुंवारी ना रहे, हम सब उसके साथ हमेशा खड़े रहेंगे। इस बिटिया की शादी में मनीष कुमार प्रसाद, आभा वर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, गीता देवी, चन्दना, रेणु, अन्नू एवं समस्त लोगों का सहयोग रहा।

Exit mobile version