
सीनी : मां सरस्वती पूजा समिति गोंगाडीह, पदमपुर सीनी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति होली के शुभ अवसर पर छऔ नृत्य का आयोजन में मुख्य अतिथि मोहितपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि राजू हेमब्रम द्वारा फीता काट कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल पुरूलिया से कोचाहातु शिशु कल्याण छऔ नृत्य समिति कोटशीला के उस्ताद वृन्दावन कुमार एवं रायल छऔ अकादमी रांगाडीह पुरूलिया के उस्ताद सुखेन डाक्टर के नेतृत्व में छऔ नृत्य प्रस्तुत किए।
इस दौरान श्याम सुंदर मुदि अध्यक्ष, मेघू मुदि सचिव, हीरा लाल महतो कोषाध्यक्ष एवं सदस्य अमित, मेघनाथ, धीरेन महतो, गणेश महतो, प्रदीप मुदि, लालटू, विश्वनाथ, दीपक, परमानंद, विरेश, विजय, संजय, रोहित,छुटी, महावीर, महाप्रभु, रंजीत, रइझउ, सनातन, डाक्टर, धर्मु, विरेन्द्र, आसमान, रवि, आकाश, धुनदा, धीरेन, रमेश, अमिर शिबो, राजाराम, महावीर, अर्जुन, दिसंबर, गुलठू विकास मुदि मुख्य रूप उपस्थित थे।