Site icon

होटल सिटी इन के समीप एलपीजी भरा टैंकर पलटा, मची अफरा तफरी

Screenshot 2023 0519 171844

जमशेदपुर: आजादनगर थाना अंतर्गत होटल सिटी इन के पास एलपीजी से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। टैंकर पलटने से आसपास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। हालांकि, इस घटना के बाद हाइवे की एक लेन में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आवागमन को पुनः शुरू करवाया।

सुरक्षा को लेकर मौके पर दो दमकल को भी तैनात किया गया है। पुलिस के अनुसार टैंकर चांडिल की ओर जा रहा था। सिटी इन से थोड़े आगे टैंकर अचानक से अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। हालांकि टैंकर की जांच कराई गई है उसमे कहीं से भी लीकेज नहीं है। टैंकर को उठाने के दौरान सावधानी बरती जा रही है।

Exit mobile version