Site icon

वकीलों ने मनाया अधिवक्ता दिवस, कहा – राजेंद्र बाबू की सादगी, कार्यपद्धति प्रेरक व अनुकरणीय

IMG 20251203 WA0011

जमशेदपुर : देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की 141 वीं जयंती जिला व्यवहार न्यायालय परिसर बार भवन में वकील समुदाय द्वारा मनाई गई। बार एसोसिएशन के वरीय सदस्य अधिवक्ता अर्जुन सिंह, अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने संयुक्त रूप से केक कटिंग किया।

इस मौके पर अर्जुन सिंह ने डॉक्टर देशरत्न राजेंद्र प्रसाद की व्यक्तिगत सादगी कार्यशीलता, ईमानदारी, कार्य पद्धति, आदर्श, मूल्यों पर प्रकाश डाला। प्रथम राष्ट्रपति ने विशाल भवन में जिस आम भारतीय के रूप में जिंदगी व्यतीत की वैसी मिसाल नहीं मिलती है। उनका जीवन मूल्य आदर्श भारत की वर्तमान नहीं बल्कि आने वाली पीढियां के लिए भी प्रेरक एवं अनुसरणीय रहेगा। इसके साथ ही वक्ताओं ने देश की आजादी में वकीलों की बड़ी भूमिका की भी उन्होंने चर्चा की।

इसमें राजू सिंह, मोहम्मद कासिम, पूर्व जिला अभियोजन पदाधिकारी सुशील कुमार जायसवाल, रामजीत पांडे, त्रिलोकी नाथ ओझा, संजीव सिंह राहुल प्रसाद, राहुल राय, रंजीत सिंह, बाबू नंदी, बबीता जैन, सविता कुमारी, श्रीकांत सिंह, कुलविंदर सिंह, विद्युत मुखर्जी, टुकाई दा, जेके राजू, धीरेंद्र चौधरी, चावला जी, आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version