
जमशेदपुर : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षारंगी के कल झामुमो में शामिल होने की खबर आने बाद उन्होंने “तीसरी धारा न्यूज़” से बात करते हुए इस बात का पूर्ण रूप से खंडन किया। उन्होंने कहा कि उनके विरुद्ध यह एक भ्रामक प्रचार है। जिसे एक साजिश के तहत प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मैं पूरी तरह से भाजपा में हूँ और मैं मोदी का परिवार हूँ। उन्होंने मीडिया से भी कहा है कि उनके बारे में यदि कोई समाचार किसी सूत्र के जरिये से आता है तो उसकी सत्यता के लिए मीडिया एक बार उनसे संपर्क जरूर करें।
कुणाल के विरुद्ध भ्रामक दुष्प्रचार – अंकित आनन्द
कुणाल षारंगी के झामुमो में जाने के संदर्भ में भाजपा नेता अंकित आनंद ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये इसे भ्रामक दुष्प्रचार बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “साजिश के सूत्रधारों को ये मालूम होनी चाहिए कि कुणाल का अर्थ कमल होता है. कुणाल षारंगी अपने वास्तविक दल में है. पहले राज पालीवाल और अब कुणाल के विरुद्ध भ्रामक दुष्प्रचार. आख़िर ब्राह्मण ही निशाने पर क्यों? साजिश के पीछे कौन? अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा।”