
जमशेदपुर : कीताडीह सिख नौजवान सभा के बैनर तले दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित शहीदों के सरताज श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहीदी दिवस को समर्पित दो दिवसीय महान कीर्तन दरबार का रविवार को समापन हो गया. इसमें एसएसपी किशोर कौशल समेत सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह भाटिया, चंचल सिंह, सलाहकार परविंदर सिंह सोहल, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सुखदेव सिंह बिट्टू केंद्रीय नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, गोल पहाड़ी के प्रधान लखविंदर सिंह, परसुडीह के प्रधान रणजीत सिंह माथारू समेत कई लोग शामिल हुए. (जारी…)
इस मौके पर सिख नौजवान सभा के प्रधान त्रिलोचन सिंह ने समारोह में शामिल सभी को गुरु महाराज की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया. एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि सिख कौम से शिक्षा लेने की जरूरत है कि बड़े-बड़े समारोह और समागम करते हैं और जिला प्रशासन को पता तक नहीं चलता है. इतनी शालीनता और अनुशासन के साथ सारे कार्यक्रम संपन्न हो जाते हैं इसके लिए पूरा समाज बधाई का पात्र हैं.
प्रधान भगवान सिंह ने गुरु ग्रंथ साहिब के बताए हुए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि शहीदों की कुर्बानी तभी कामयाब है जब हम उनके उपदेशों का अनुसरण करें. चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जरूरत है कि समाज की तरक्की व उन्नति के लिए गुरु महाराज के उपदेशों का पालन करें और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करें. इस मौके पर भाई साहब भाई अमृतपाल सिंह जी बागा पुराना वाले पंजाब, बेबी मनजीत कौर भाई साहब भाई संदीप सिंह जवदी, ताड़ी हजुरी जत्था श्री मिशन शाहिद तरना दल, बाबा बकाला साहिब ज्ञान जितेंद्र पाल सिंह जोत पंजाबवाले के द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत दिवस पर प्रकाश डाला, जिससे संगत निहाल निहाल हो गई. (जारी…)
कार्यक्रम का संचालन किताडीह गुरुद्वारा के प्रधान जगजीत सिंह गांधी ने किया. इस मौके पर 14 दिसंबर को गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ रखा गया था, जिसका 16 दिसंबर को समापन हुआ. दो दिन तक धार्मिक समागम चला जिसमे हजारों की संख्या में संगत ने शिरकत कर गुरु की गोद में गुरबाणी का आनंद लिया. सभा के प्रधान त्रिलोचन सिंह ने उन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों और समूह साथ संगत का आभार प्रकट किया जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में तन मन धन से सेवा की है. साथ ही सिख स्त्री सभा कीताडीह का भी आभार प्रकट किया. (जारी…)
कार्यक्रम को सफल बनाने में सिख नौजवान सभा के तमाम पदाधिकारी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा. खास तौर पर दिलप्रीत सिंह, शरण सिंह, हरदेव सिंह, सोनू गोलू का सहयोग रहा. अंत में गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी किशन सिंह ने गुरु महाराज के चरणों में अरदास की. उसके बाद गुरु का अटूट लंगर संगत के बीच बरताया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में सिख संगत ने हिस्सा लिया.