Site icon

कैरव गांधी अपहरण कांड: SIT की रडार पर ‘हाजीपुर गैंग’ और ‘प्रिंस खान गिरोह’, 10 करोड़ की फिरौती और इंटरनेशनल कनेक्शन की आहट

जमशेदपुर: शहर के प्रतिष्ठित उद्यमी देवांग गांधी के पुत्र कैरव गांधी के अपहरण ने पूरे झारखंड में सनसनी फैला दी है। इस हाई-प्रोफाइल मामले को सुलझाने के लिए झारखंड पुलिस ने एसआईटी (SIT) का गठन किया है। पुलिस की शुरुआती जांच में इस कांड के तार बिहार के कुख्यात हाजीपुर गैंग और धनबाद से दुबई तक फैले प्रिंस खान गिरोह से जुड़ते नजर आ रहे हैं।

वारदात का तरीका: ‘पुलिस’ बनकर आए थे अपराधी

​जांच में खुलासा हुआ है कि अपहरणकर्ताओं ने बेहद शातिर और संगठित तरीके से साजिश रची थी। अपराधियों ने वारदात के लिए जिस सफेद स्कॉर्पियो का इस्तेमाल किया, उस पर ‘पुलिस’ का बोर्ड लगा था ताकि कोई शक न करे।

अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और फिरौती

​पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में इंडोनेशिया के एक नंबर से आए फोन कॉल ने जांच की दिशा बदल दी है। माना जा रहा है कि स्थानीय अपराधियों ने बड़े गिरोहों के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया है। चर्चा है कि अपहरणकर्ताओं ने 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है, हालांकि पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

पुरानी यादें हुईं ताजा: 2005 का भालोटिया कांड

​जांचकर्ताओं का मानना है कि कैरव गांधी के अपहरण का तरीका साल 2005 में हुए कृष्णा भालोटिया अपहरण कांड से काफी मिलता-जुलता है। उस समय भी हाजीपुर के अरविंद गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अब उसी पैटर्न पर बिहार और झारखंड के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

पहली गिरफ्तारी: ‘खट्टा बबलू’ पुलिस की गिरफ्त में

​एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेमको इलाके से ‘खट्टा बबलू’ नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस को संदेह है कि उसने ही अपराधियों के लिए इलाके की रेकी की थी। फिलहाल उसे गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है।

जांच के मुख्य बिंदु:

​शहर के लोग कैरव गांधी की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है ताकि पीड़ित की जान को कोई खतरा न हो।

Exit mobile version