चाईबासा : कदमा के शास्त्री नगर में विगत दिनों घटित हिंसात्मक घटना में भाजपा नेता अभय सिंह के साथ साथ कई हिंदूवादी नेताओं को भी जिला प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के बाद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का आह्वान किया गया था। यह आह्वान सर्वजन हिन्दू समिति की तरफ से हुआ था जिसके बाद भाजपा ने भी इसमें खुलकर अपनी भागीदारी दी थी। जिसके तहत आज भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रतिपक्ष नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में आज चाईबासा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर हेमन्त सोरेन सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति का खुलकर विरोध हुआ गिरफ्तार नेताओं को बिना शर्त रिहाई एवं पूरे मामले की न्यायिक या सीबीआई जांच को मांग रखी गयी। इस मौके पर सभी हिन्दू संगठन और भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। (पढ़ें किसने क्या कहा)
झारखण्ड में हिन्दू, हिंदुत्व, सनातन और सरना की बात करना जुर्म हो गया है – दिनेशानंद गोस्वामी
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने अपने वक्तव्य में कहा कि विगत दिनों घटित कदमा प्रकरण का आज 1 महीना हो गया लेकिन मौजूदा सरकार से न्यायिक या सीबीआई जांच की मांग की गई लेकिन हेमन्त सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। इससे यह कहना गलत नहीं होगा कि इसमें सरकार और जिला प्रशासन की मिलीभगत है। आखिर क्यों यह सरकार न्यायिक या सीबीआई जांच कराने से कतरा रही है। झारखण्ड के एक बददिमाग मंत्री कहते हैं कि झारखण्ड में बजरंगदल बैन कर देना चाहिए। क्या बजरंग दल कोई आतंकी या उग्रवादी संगठन है ? इस सरकार में झारखण्ड के अंदर हिन्दू, हिंदुत्व, सनातन और सरना की बात करना जुर्म हो गया है। झारखण्ड के एक मंत्री जो जमशेदपुर के ही रहने वाले हैं अक्सर हिंदुओं के लिए घड़ियाल आंसू बहाते हैं आज इस घटना के एक महीने गुजरने के बाद भी चुप है। सरकार के इशारों पर कार्य करने वाली प्रशासन ने ज्ञापन देने गए लोगों को भी पकड़कर हथकड़ी लगा कर जेल भेज दिया, इस सरकार की ऐसी कार्यप्रणाली को देखते हुए जलियांवाला बाग याद आता है जब अपनी बात को रखने वालों को जेल भेज दिया जाता था।
हेमन्त सरकार गलत नहीं है तो जांच क्यों नहीं करवा रही – बाबूलाल मरांडी
झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमन्त सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते दिनों कदमा घटना को लेकर पिछले एक महीने से हमलोग न्यायिक या सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं लेकिन हेमन्त सोरेन ने अभी तक जांच का आदेश नहीं दिया है। यदि वो सही है उनकी या उनके नेताओं की भागीदारी नहीं है और वो गलत नहीं है तो जांच का आदेश देते। प्रशासन को यह समझना चाहिए कि सरकार आती है और जाती है यदि आप इस सरकार के इशारे पर भेदभाव करते हुए और संविधान को ताक पर रख कर कार्य करेंगे तो आने वाले दिनों में जब हमारी सरकार आएगी तो आपको उस समय जवाब देना होगा। जब सरकार बनती है यह कोई प्रशासनिक पद पर कार्यरत होता है तब वो कसम खाते हैं कि बिना किसी द्वेष और भेदभाव के जनता की सेवा करेंगे, लेकिन यहाँ तो साफ तौर पर देखा जा रहा है कि संविधान की हत्या करते हुए सरकार और प्रशासन अपना कार्य कर रहा है और गुनाहगारों को सजा दिलाने की जगह बेगुनाहों पर कार्रवाई कर रही है।
झामुमो विकास की जगह भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे और हिन्दू विरोधी कार्य कर रही है – गणेश महाली
भाजपा एस.टी मोर्चा के झारखण्ड प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने अपने वक्तव्य में कहा कि हेमन्त सोरेन सरकार जब से बनी है तब से विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं किया गया है, इसके विपरीत झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की यह सरकार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे, हिन्दू विरोधी कार्य, हिंदुओं के पर्व त्यौहार और जुलूसों पर गैर संवैधानिक तरीके से प्रतिबंधित करने का कार्य कर रही है और कदमा प्रकरण में जिस तरह से भाजपा नेता अभय सिंह सहित हिंदूवादी नेताओं को गिरफ्तार किया गया यह इस सरकार के दबाव पर प्रशासन द्वारा किया गया कार्य है। यह सब भाजपा के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि जनता भी जान रही है और इसका जवाब वो जल्द देगी।
अभी तो ये अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है – अनिल कुमार बिरुली
इस दौरान मझगांव विधानसभा के प्रभारी अनिल कुमार बिरुली ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली हेमन्त सोरेन सरकार चुनाव से पहले अपने किये वादों को भूलकर हिंदुओं के त्यौहारों पर कार्रवाई कर रही है, जिसका खामियाज़ा इन्हें आने वाले दिनों में भुगतना पड़ेगा और जनता इन्हें खुलकर जवाब देगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान देते हुए कहा कि धरना प्रदर्शन इसकी शुरुआत है, इस सरकार को उखाड़ने की एक लंबी लड़ाई लड़नी है। उन्होंने अपने वक्तव्य के अंत मे नारा लगाते हुए कहा कि अभी तो यह अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है।
हेमन्त सरकार की करनी और कथनी में अंतर – गीता बलमुचू
धरना में शामिल चाईबासा नगर पर्षद की पूर्व अध्यक्ष गीता बलमुचू ने कहा कि जब से हेमन्त सोरेन को यह सरकार बनी है तब से जनता त्रस्त है और 2024 का इंतज़ार कर रही है। यह सरकार चुनाव से पहले किये अपने वादों को निभाने में पूरी तरह से विफल रही हैं। इस सरकार के कार्यकाल के दौरान महिलाओं का शोषण काफी बढ़ गया है, आये दिन महिलाओं के बलात्कार और शोषण किये जाने की खबर हम सबके बीच अखबारों और न्यूज़ चैनलों के माध्यम से आती है। झामुमो के राज्य में युवा नौकरी वे लिए राज्य से पलायन कर रहें है जबकि सरकार ने नौकरी देने का वादा अपने चुनाव प्रचार के दौरान खूब किया था। इस सरकार की करनी और कथनी में जमीन आसमान का अंतर है।
जितना दबाया जाएगा कमल उतना ही खिलेगा – शशि भूषण सामड
पूर्व विधायक शशि भूषण सामड ने अपने वक्तव्य में कहा कि भाजपा नेता अभय सिंह और हिंदूवादी नेताओं की गिरफ्तारी और रामनवमी में लगाये गए प्रतिबन्ध हेमन्त सरकार की नाकामी और हिन्दू विरोधी कार्य को दर्शाता है। ये सरकार अपनी विफलताओं और नाकामियों का जब जवाब नहीं दे सकते हैं तब ये भाजपा नेताओं को झूठे प्रकरण में फंसा कर दबाने को कोशिश करती है, लेकिन ये सरकार यह बात भूल गयी है कि जितना दबाया जाएगा, कमल उतना ही खिलेगा और युवा वर्ग 2024 में जवाब देगा।
आदिवासी की सरकार कहने वाली यह सबसे बड़ी आदिवासी विरोधी सरकार है – शिवशंकर उरांव
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक शिव शंकर उरांव ने कहा कि इस सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति की वजह से झूठे मुकदमे में राष्ट्रवादी और भाजपा के नेताओं को जेल भेजा जा रहा है। इस तुष्टिकरण की सरकार ने विधानसभा में नमाज़ पढ़ने के लिए एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए जगह दे दी गई। इस सरकार के राज में 5000 से ज्यादा महिलाओं के साथ शोषण हुआ है। खुद को आदिवासी की सरकार कहने वाली ये सबसे बड़ी आदिवासी विरोधी सरकार है। यह इस भ्रम है कि कोल्हान फिर इनकी होगी लेकिन 2024 में कोल्हान से तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली सरकार फुर्र होगी। इस कार्य को युवा और जनता अंजाम तक पहुंचाएगी।
हिंदूवादी नेता को बिना कारण जेल में बंद किया गया – गुरुचरण नायक
मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने कहा कि इस सरकार के दबाव में आकर पूर्वी सिंहभूम की जिला प्रशासन द्वारा हिंदूवादी नेताओं को बिना कारण जेल में बंद किया गया। हम भी देखते हैं कि ये सरकार आखिर कितनों को जेल में बंद करती है। हिंदुत्व की बात करने पर हम पर कार्रवाई की जाती है। गैर भाजपा शासित हर राज्य की यही दुर्दशा है और जनता अब यह सब समझ रही है और जनता ही ऐसी सरकारों को जवाब देगी।
हिंदूवादी और भाजपा नेताओं को झूठे मुकदमे में फंसाकर प्रताड़ित किया जा रहा है – जवाहरलाल बानरा
चाईबासा के पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा ने सरकार और पूर्वी जिला प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज राज्य की स्थिति इतनी दयनीय हो गयी है कि आज हिंदूवादी और भाजपा के नेताओं को झूठे मुकदमे में फंसाकर उन्हें जेल भेजा जा रहा है और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। इस सरकार के विरुद्ध मुखर होकर बोलने वालों को चुप कराने के लिए प्रशासन का दुरुपयोग करके यह सरकार ऐसी घृणित कार्य को अंजाम दे रही है। हर वर्ष 5 लाख नौकरियां देने का वादा करके युवाओं को छला गया है। इतनी नौकरियां यहां है ही नहीं कि सबको नौकरी मिल सके।