Site icon

जुबली पार्क कल से 8 मार्च तक रहेगा बंद

dc4cfdb95a820d21c8a82bb3d90e9243b5e6631bbe67a3ab79efaf62a5a5ff80.0

जमशेदपुर : टाटा स्टील के संस्थापक दिवस की तैयारी के लिए जुबली पार्क को 26 फरवरी से 8 मार्च तक 12 दिन के लिए बंद रखा जाएगा। यह जानकारी जुस्को कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से दी गई है। इस दौरान पार्क से वाहनों का अवागमन बंद रहेगा। वहीं, आम आदमियों की पैदल आवाजाही पर भी रोक रहेगी। 3 से 5 मार्च तक विद्युत सज्जा देखने के लिए आम लोगों के लिए पार्क खुलेगा।

मालूम हो कि पार्क में हर दिन हजारों लोग मॉर्निंग व इवनिंग वॉक करने आते हैं। इस तरह से हजारों लोग 12 दिन तक वॉक करने से वंचित रहेंगे। वहीं, पार्क गेट बंद होने से सोनारी, कदमा के लोगों को साकची जाने के लिए अब मोदी पार्क होते हुए कीनन स्टेडियम के पीछे वाले मेन रोड से साकची की ओर से जाना होगा।

Exit mobile version