Site icon

झामुमो और आदिवासी संगठनों का कल झारखंड बंद का एलान

Picsart 24 01 31 23 04 31 666

राँची : हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी के विरोध में एक फरवरी को झारखंड बंद का ऐलान किया गया है. समस्‍त आदिवासी मूलवासी संगठन के बैनर तले की इसकी घोषणा की गई है. बता दें कि 31 जनवरी को 8 घंटे ईडी अधिकारियों की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया. उसके बाद ईडी की टीम ने उन्‍हें हिरासत में ले कर गई. इसी के विरोध में आदिवासी संगठनों ने 1 फरवरी को झारखंड बंद का ऐलान किया है, इसी के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी कल बंद की घोषणा की है।

Exit mobile version