Site icon

वरिष्ठ पत्रकार प्रीतपाल सिंह बिजी के भतीजे जसविंदर सिंह की 36 वर्ष की अल्पायु में निधन, अंतिम संस्कार कल

IMG 20250907 WA0038

जमशेदपुर : रिफ्यूजी कालोनी निवासी वरिष्ठ पत्रकार प्रीतपाल सिंह बिजी (सम्पादक आयरन सिटी) के भतीजे एवं स्वर्गीय जोगिंदर सिंह बिजी के 36 वर्षीय पुत्र जसविंदर सिंह सैंकी का निधन आज रविवार को दोपहर 12 बजे हो गया. वो अपने पीछे पत्नि और एक ढाई साल के पुत्र को छोड़ गए हैं. सैंकी का शव यात्रा कल सोमवार को उनके निवास स्थान रिफ्यूजी कालोनी मकान नंबर 9 से सुबह 9.30 बजे स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के लिए निकलेगा. वो पिछले कुछ महीनों से बीमार थे, जिनका इलाज हैदराबाद के AIG हॉस्पिटल में भी हुआ था.

Exit mobile version