Site icon

सिंहपुरा पंचायत भवन में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुश्री स्मिता नगेसिया द्वारा जनता दरबार का हुआ आयोजन

IMG 20230921 WA0006

झारखण्ड : सिंहपुरा पंचायत भवन में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुश्री स्मिता नगेसिया द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें चिकित्सा, जॉब कार्ड, पेंशन, केसीसी, पशुपालन, जन्म/मृत्यु, मनरेगा व अन्य विभाग शामिल थे। (जारी…)

उक्त जनता दरबार में चिकित्सा विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमें कुल 12 लोगों ने अपनी स्वास्थ जांच करवाई। जनता दरबार में लोगों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन भी जमा किए गए। (जारी…)

जिसके तहत कूल 02 जॉब कार्ड के आवेदन, मनरेगा अंतर्गत दीदी बड़ी योजना के लिए कुल 01 आवेदन, किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत कुल 01 आवेदन, पशुधन योजना अंतर्गत कुल 02 आवेदन, राजस्व अंतर्गत पंजी 2 में ऑनलाइन एंट्री के लिए कुल 02 आवेदन, जन्म–मृत्यु के कुल 01 आवेदन, सामाजिक सुरक्षा विभाग अंतर्गत कुल 07 लोगों ने पेंशन योजना के लिए आवेदन दिया था। साथ ही 02 लाभुकों द्वारा विद्युत विभाग के स्टॉल में बिजली बिल जमा किया गया।
उक्त मौके पर मुखिया, उप मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, एवं प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्तिथ थे।

Exit mobile version