Site icon

यूपीएससी में जमशेदपुर की स्वाति को 17वां रैंक, बनी झारखंड टॉपर

n600796542171328271575482795be2e9b3b5fdf084fc11d03b9039cce178a2c364eda9f519c2e9f96c2ee5

जमशेदपुर : यूपीएससी की परीक्षा में जमशेदपुर की बेटी स्वाति शर्मा ने देश में 17वां स्थान और झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य और शहर का नाम रौशन किया है. स्वाति शर्मा कालिका नगर मानगोवासी पूर्व थल सैनिक (सीएमपी) संजय शर्मा की पुत्री है.

स्वाति शर्मा ने बताया कि उसने यूपीएससी में 17वां स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, शहर और राज्य का नाम रौशन किया है. पिता सेना में थे. इस वजह से उसकी पढ़ाई देश के कई राज्यों के शहरों में हुई है. स्वाति ने मैट्रिक की परीक्षा आर्मी सेकेंडरी स्कूल कोलकाता से पास की. इसके बाद 12वीं की पढ़ाई के लिए उसने जमशेदपुर के साकची स्थित टैगोर एकेडमी में नामांकन लिया. इसके बाद 2019 में बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज से राजनीति विज्ञान से एमए किया.

स्वाति शर्मा ने अपनी इस उपलब्धि में परिजनों एवं शिक्षकों का हाथ बताते हुए कहा कि उन्होंने यूपीएससी की पढ़ाई के लिए किसी भी कोचिंग संस्थान में नामांकन नहीं ली. हां इसके लिए वर्ष 2022 में दिल्ली गई थी. वहां जाकर विभिन्न कोचिंग संस्थानों का टेस्ट सीरीज लिया और वहां जहां भी साप्ताहिक टेस्ट होता था, उसमें वह भाग लेती थी. वर्ष 2022 नवंबर से 2023 मई तक वहीं रहकर यूपीएससी की तैयारी की. इस कारण सफलता की ऊंचाई को छूने में सफल हो पाई. पूरा डेढ़ साल सिर्फ यूपीएससी पर केंद्रित था.

स्वाति शर्मा ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि परीक्षा में असफलता से घबराना नहीं है. यूपीएससी की वर्तमान सफलता उन्हें तीसरे प्रयास में मिली. पहले प्रयास में तो वह प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाई. दूसरे प्रयास में प्रारंभिक परीक्षा तो उत्तीर्ण हुई, लेकिन उसके बाद की परीक्षाओं में वह उत्तीर्ण नहीं हुई. तीसरी बार प्रारंभिक परीक्षा 2023 मई को दी थी. इसका रिजल्ट जून में आया था. उसके बाद सितंबर में मेंस हुआ था. साक्षात्कार 2024 जनवरी में हुआ था. वह पेंटिंग की शौकीन है और मूवी देखना भी पसंद है. इंटरनेट मीडिया के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें वह एक्टिव है. उनका कहना है कि सकारात्मक कार्यों के लिए इसका उपयोग जरूरी है, यह आज के समय के लिए आवश्यक भी है, लेकिन इसे आदत नहीं बनाना चाहिए.

Exit mobile version