
जमशेदपुर : मंगलवार को “शौर्य जागरण रथ यात्रा” जमशेदपुर पहुंचा। जहाँ विहिप एवं बजरंग दल द्वारा जमशेदपुर के जिन विभिन्न स्थानों से होकर रथ यात्रा गुजरी वहाँ काफी भव्य तरीके से उनका स्वागत किया गया। “शौर्य जागरण रथ यात्रा” जमशेदपुर के टेल्को राममंदिर से होते हुए बिरसानगर बाजार और बारीडीह चौक से होते हुए साकची जेएनसी चौक पहुंचा। (जारी…)
गौरतलब हो कि कल 4 अक्टूबर की सुबह रथ सोनारी राम मंदिर, कदमा रंकिनी मंदिर, बिष्टुपुर राममंदिर, हिंदूपीठ होते हुए आदित्यपुर सरायकेला जिला में प्रवेश करेगी। विहिप जमशेदपुर – बजरंगदल महानगर से चंद्रिका भगत, शंकर राव, मनीष सिंह, चंदन दास, भोला लोहार, जनार्दन पांडेय, अवतार सिंह गांधी, बबली सोनम, बंटी सिंह, संजय सिंह, जीतेंद्र कुमार, मुन्ना दूबे, तारा बागची, भीम यादव, राजेश चौबे, रितिकेश कुमार, अनिरुद्ध गिरि व अन्य कार्यकर्तागण संग समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने इनका उत्साह के साथ स्वागत किया।