Site icon

जमशेदपुर:एमटीएमएच ओपीडी में कैनकेयर संस्था द्वारा 21वां कैंसर सरवाइवर डे मनाया गया

जमशेदपुर: जमशेदपुर मेहरबाई मेमोरियल हॉस्पिटल में कैनकेयर संस्था की ओर से कैंसर के मरीजों के साथ कैंसर सरवाइवर डे मनाया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरी फाउंडेशन के श्री कुलवीन सूरी जी रहे।इस कार्यक्रम में एमटीएमएच की डायरेक्टर डॉक्टर सुजाता मित्रा और डॉक्टर तमोजीत चौधरी मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान की प्रार्थना से की गई। डॉक्टर तामोजित चौधरी ने कैंसर के मरीजों को बताया कि कैंसर की बीमारी से बचाव के लिए कैसे परहेज किया जाए। साथ मरीजों के सवालों का भी उन्होंने उत्तर दिया। कुलवीन सूरी जी और डॉक्टर सुजाता मित्रा ने कहा कैंसर से हमें डरने की जरूरत नही है, इस बीमारी का इलाज अभी संभव हो गया है। 15 से 20 मरीज जो पिछले 10 से 15 साल पुराने कैंसर से पीड़ित रोगी है उन्हें बुलाकर उनका हौसला अफजाई किया गया। उन्हें शॉल उड़ाकर उनको सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सम्मिलित हुए लोगो के बीच खाद्य सामग्री भी वितरित की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे कैनकेयर संस्था से त्रिलोक सिंह,सरवन सिंह,रूबी भाटिया, सुखबीर बब्बू,स्नेह लता, भास्कर, निकुंज,विक्टर और कैनकेयर के सारे सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version