Site icon

जमशेदपुर : महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ एटक ने किया प्रदर्शन

n54365702216963403990866aa49d9cfc6b73f47db0838e3a493ceec6202f481047df89726d0f1a5edac707
IMG 20231001 WA0000

जमशेदपुर : देश में बढ़ते महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उसके पश्चात उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को मांग सौंपा। मौके पर एटक के प्रदेश सचिव अंबुज कुमार ठाकुर ने कहा कि आज देश के भीतर महंगाई चरम सीमा पर है और युवा वर्ग बेरोजगार बैठे है। (जारी…)

केंद्र सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार बनकर रह गई है, जिसपर नकेल कसना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 मे आज ही के दिन किसान आंदोलन के तहत आंदोलनरत किसानो कों लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इशारों पर कुचल दिया गया था। इस दुर्घटना में तीन किसान और एक पत्रकार की मौत हो गई थी। जिसमें अब तक कोई करवाई नहीं हुई और मामले को दबाया जा रहा है। जिसका एटक विरोध करता है और दोषियों पर कड़ी करवाई की मांग करता है। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में यूनियन के सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version