Site icon

रण क्षेत्र बनी इस्पात एक्सप्रेस, मारपीट के बाद चलती ट्रेन से दो यात्रियों को फेंका

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर रेलमंडल में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। 12872 टिटलागढ़- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का जनरल कोच कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। यात्रियों के बीच शुरू हुई हल्की बहस पहले मारपीट में तब्दील हुई, फिर देखते ही देखते यात्रियों ने दो यात्रियों को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। फिर क्या हुआ, आगे पढ़ें…।

मालगाड़ी की चपेट में आने से गई एक की जान, दूसरा जिंदगी और मौत से कर रहा संघर्ष

टोकलो थाना अंतर्गत भरनिया गांव निवासी घायल 21 वर्षीय यात्री दुल्लू सरदार के हवाले से पुलिस ने बताया कि दुल्लू इस्पात एक्सप्रेस के जनरल कोच के गेट के समीप वाश बेसिन के पास बैठ कर झारसुगड़ा से चक्रधरपुर आ रहा था। इसी बीच किसी बात को लेकर कुछ यात्रियों ने एक व्यक्ति को मारना-पीटना शुरू कर दिया। इससे पहले कि लोग कुछ समझते और बीच बचाव करते उसे कोच से बाहर फ़ेक दिया। चूंकि दुल्लू गेट पर ही बैठा था, ट्रेन से बाहर गिर रहे यात्री का हाथ उसने पकड़ लिया। यह देख यात्रियों ने उसपर भी लात-घुसे की बरसात शुरू कर दी। फिर धक्का दे दिया, इससे दोनों नीचे गिर पड़े। इस बीच वह यात्री अप लाइन पर आ रही एक मालगाडी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इधर दुल्लू को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसे 10 टांके लगे हैं, उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

मृतक कौन, नहीं हो सकी है पहचान

बताया जा रहा है कि घटना चक्रधरपुर और लोटापहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच स्थित मुरहातु गांव के समीप घटी। इधर, जहां एक ओर मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, वहीं घटना की सही जानकारी भी नहीं मिल सकी है। चक्रधरपुर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

Exit mobile version