Site icon

खाद्य व मिठाई दुकानों में चला जांच अभियान, मिलावटखोरी करते पाये जाने पर होगी कार्यवाही

होली पर्व को मद्देनज़र अभिहित अधिकारी – सह – अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम के निर्देशानुसार फूड सेफ्टी ऑफिसर ने साकची स्थित मेसर्स गंगा रेजेंसी से पनीर एवं एएमवाई परसुडीह बाजार से काला घोड़ा सरसों तेल, बेस्ट च्वाइस सरसों तेल, कलश बेसन, कलश मैदा, देवरथ बेसन, फार्चून सरसो तेल का नमूना संग्रहण किया ।

उन्होने बताया कि सभी नमूने को रासायनिक जांच हेतु खाद्य जांच प्रयोगशाला, नामकूम, रांची भेजा जायेगा। यदि मानक पर सही नहीं पाये जाते हैं तो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत् विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version